welcome to Ayodhya Prasad Vishwakarma ITI                   Affiliated to DGT,NCVT

School Admission

Admission Process & rules
प्रवेश संबंधी आवश्यक निर्देश व नियम-

प्रवेश के समय विद्यार्थी को अपने नवीनतम 5 रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो लाना अनिवार्य है।
किसी भी ट्रेड में प्रथम वर्ष प्रवेश के लिए प्रवेश फॉर्म के साथ 10 के अंकपत्र की सत्यपित छाया प्रति संलग्न करना आवश्यक है व मूलप्रति प्रवेश अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है इसके साथ ही टी सी व चरित्र प्रमाण पत्र मूल रूप में फॉर्म के साथ संलग्न करे। यदि अध्ययन काल में कोई अंतराल रहा है तो उसका शपथ पत्र कारण सहित प्रस्तुत करना होगा।
छात्रवृति हेतु आवश्यक जाति प्रमाण पत्र, व आय प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से बनवाकर प्रवेश के समय ही जमा कराना होगा।
प्रवेश के समय प्रवेशार्थी प्रवेश समिति के समक्ष स्वम उपस्थिति होकर अपने समस्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे अन्यथा प्रवेश फॉर्म स्वीकार नही होगा।
सभी विद्यार्थी अपने प्रवेश फॉर्म पर केवल वही पता व मोबाइल नंबर लिखे जो की संपूर्ण शैक्षिक सत्र के लिए मान्य है। जिससे कि अभिवावकों को महत्वपूर्ण सूचनाएं से अवगत करने हेतु समय समय पर पत्राचार /दूरभाष द्वारा सूचित किया जा सके।
शैक्षिक कक्षाओं में कम से कम 80% उपस्थिति अनिवार्य है जो विद्यार्थी उपस्थिति पूर्ण नही करते वे उस वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने से रोक दिये जायँगे।
परीक्षा प्रवेश पत्र कॉलेज के समस्त no dues होने के बाद ही मिलेगा।
प्रवेश नियमो में आवश्यक होने पर परिवर्तन का अधिकार समिति/प्राचार्य का होगा।
प्रवेश लेने के बाद परीक्षा फॉर्म निर्धारित तिथि तक भर कॉलेज में जमा करना होगा अन्यथा कॉलेज की कोई जिम्मेदारी नही होगी।


विद्यार्थियो द्वारा पालन किये जाने वाले विशेष नियम-
  • कॉलेज परिसीमा में विद्यार्थी को पूरी तरह अनुशासित रहना होगा।
  • कोई भी समस्या होने पर विद्यार्थी प्राचार्य से संपर्क करें।
  • प्राचार्य/ समिति से कोई मांग य समस्या रखते समय विद्यार्थी को सदैव संयम रखना होगा।
  • कोई भी विद्यार्थी अपने साथ अनावश्यक रूप से किसी बाहरी व्यक्ति को कॉलेज परिसीमा में नही लायेगा।
  • विद्यार्थियो को कॉलेज परिसर में एक दूसरे के प्रति अपना आचरण मर्यादित, शालीन व मृदुभाषी रखना होगा।
  • विद्यार्थी अपनी कक्षा /प्रयोगशला में नियमित रूप से उपस्थित होगें।
  • विद्यार्थी कॉलेज में मोबाइल व अन्य कीमती समान नही लाएंगे।
  • विद्यार्थी कॉलेज की किसी भी वस्तु को कोई क्षति नही पहुचायेंगे यदि ऐसा होता है तो क्षतिपूर्ण विद्यार्थी को ही करना होगा।
  • विद्यार्थी किसी भी प्रकार की नशीली वस्तुओ का सेवन नही करेंगे।
  • विद्यार्थी की 80% उपस्थिति अनिवार्य है व उपस्थिति के लिए बायो मैट्रिक मशीन का प्रयोग करें।
  • नोट-इन नियमो का उल्लंघन करने पर 50 रुपये से 500 रुपये तक की दंडनीय कार्यवाही की जा सकती है व प्रवेश निरस्त किया जा सकता है।

  • अन्य नियम-ड्रेस कोड
  • कॉलेज में बिना यूनिफॉर्म के प्रवेश की अनुमति नही मिलेगी।
  • छात्र-सफेद शर्ट, काला पैंट,काले जूते।
  • छात्रा- सफेद कुर्ता व सफेद सलवार।

  • पुस्तकालय संबंधी नियम-
  • विद्यार्थियो को अपने परिचय पत्र व एक रंगीन फोटो प्रस्तुत कर पुस्तकालय कार्ड बनवाना होगा। एक बार में केवल एक ही पुस्तक मिलेगी। यह पुस्तक 6 दिन के लिए मिलेगी उक्त अवधि तक पुस्तक ना लौटाने पर बिलंब शुल्क 10 रुपये प्रतिदिन लगेगा।

  • Download Admission Form
    Click here to download form